स्कूटी चोरी की घटना का खुलासा

उत्तराखंड: 19 जुलाई 2024, देहरादून।रायपुर क्षेत्र में हुई स्कूटी चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुये 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली हैं। पुलिस का कहना हैं की गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के आदि हैं, नशे की पूर्ति के लिए घटना को अंजाम दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस श्रीमती इसराना पुत्री अयूब निवासी चूना भट्टा रायपुर देहरादून ने रायपुर थाना पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुये बताया की 3.00 बजे चूना भट्टा के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा उनकी स्कूटी सख्या यूके-07-बीयू-4616 चोरी कर ली है। जिसके आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल मुकदमा अपराध सख्या 271/2024 धारा 303(2) बीएनएस 2023 पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गये निर्देशो पर तत्काल थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया। साथ ही सुरागरसी, पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रायपुर पुलिस द्वारा लाडपुर सीक्यूआई तिराहे के पास से घटना में शामिल अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी मन्दाकिनी बिहार सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष व ऋषभ कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ब्रहमावाला खाला सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वो दोनो नशे के आदि है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उनके द्वारा उक्त स्कूटी को चोरी किया गया था। आज भी वो उक्त स्कूटी को बेचने की फिराक में घूम रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.