उत्तराखंड: 11 Dec.2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून / राजधानी स्थित लोक भवन में उत्तराखंड: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने आज लोक भवन में शिव मंदिर ब्रह्मपुरी और के. के. एम. सोसायटी नालापानी, देहरादून के जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए। शीत ऋतु के प्रकोप को देखते हुए समाज के कमजोर वर्गों की सहायता हेतु आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल ने स्वयं उपस्थित रहकर लाभार्थियों से संवाद किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवकों और नागरिकों से आग्रह किया कि वे आगे बढ़कर जरूरतमंदों की सहायता में योगदान दें ताकि कोई भी व्यक्ति प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों से प्रभावित न हो।