देहरादून/उत्तराखण्ड: 16 AUGUST – 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को उत्तराखण्ड की राजधानी में सबसे बड़ा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल, देहरादून में पीछले माह से डेंगू /मलेरिया एवं मौसमी वायरल आदि के कारण लगातार बढ़ रही मरीजो व तीमारदारो की भीड़ को देखते हुए बुद्धवार को दून मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्या डॉ0 अशुतोष सयाना द्वारा दून अस्पताल के एमएस डॉ0 अनुराग अग्रवाल सहित टीम के साथ दून अस्पताल की व्यवस्थाओ का स्थालीय निरिक्षण किया। जिसमें उन्हें कई खामियां को मौके पर ही दुर किया। साथ तैनात गार्ड को भी सख्त दिशा निर्देश दिए।
वही प्रो./डॉ0 सयाना के अनुसार दून अस्पताल में फालतू घूम रहे मरीजो एवं तीमारदारो की बढ़ती भीड़ को कम करने हेतु सभी स्वास्थ्य कर्मीयों को निर्देश भी दिए। वही साथ में एमएस डॉ0 अनुराग ने मौके पर कई मरीजो की परेशानियां व व्यवस्थ्ओं को नोट कर कार्यावाही के निर्देश दिए।
बता दे कि इस दून अस्पताल में प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में आते ही है, साथ में आस पास राज्य के लोग भी यह अपने मरीज के साथ आते है। वही जिसमें इस दून अस्प्ताल में रोज आना करीब 2500 से 3000 तक OPD में मरीज अपना पर्चा बनाते हैं। वही सभी विभागो की ओपीडी में भीड़ बहुत देखने का मिलेगी।

वही आज प्राचार्या प्रो./डॉ0 सयाना ने दून अस्पताल के वार्डो में भी निरिक्षण किया जिसमें पुराने प्राईवेट वार्ड के कमरें बंद पड़े और कुछ में मरम्मत कार्या चल रहा जिसमें एक बंद कमरे में जब प्राचार्या ने दरवाजा खोल कर देखा तो हैरान रह गए वही उस कमरे में एक महिला वार्ड बॉय AC चला का मोबाईल फोन देखने में मस्त दिखी जिस पर डॉ0 सयाना ने नराजगी जाहीर की। वही कुछ वार्डो में बहारी लोग समान बेचने वाले भी घूम रहे थे। जिस पर प्रो0 सयाना ने गार्ड व वार्ड नर्सिग अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा ऐसे बहारी लोग अस्पताल में नही दुबारा दिखने चाहिए। साथ अस्पताल में साफ सफाई एवं सुविधाओं पर भी ध्यान देने पर जोर डाला।
बता दे कि पहाड़ी प्रदेश की राजधानी में सबसे बड़ा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल, देहरादून अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। वही जिसमें यह आने वाले मरीजों की परेशानियों को लेकर दून अस्पताल में स्वस्थय व्यवस्थओं व सुविधाओ को लेकर अक्सर हम आपको समय समय पर अवगत कराते रहते हैं। बता देकि हाल ही में हमने आपको इस दून राजकीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर जिसमें स्टेचरो एवं व्हलचीयर पर मरीजो की जगह समान ढोया जा रहा है। जिसकी खबर फोटो सहित प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। वही खबर का संज्ञान लेते हुए एमएस डॉ0 अग्रवाल ने करीब 5-6 हाथ से ढोने वाली गाड़ी मंगवा कर दी। वही जिसमें इसके बाद भी दून अस्पताल के कुछ स्वास्थ्य कर्मीयों/वार्ड बॉय की लापवाही के चलते जैसे नहीं सुधरने की ठान ली है।
वहीं मरीजों को किस तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आदि वगैरा.वगैरा आपको अस्पताल की कमियों को अवगत कराते हुए हमारी मूवी अभी अस्पताल की व्यवस्था को दूर करने में प्रयास जारी है हमारी कोशिश है कि मरीज और उसके तीमारदारों को इस धुंध पताल में सुविधाओं के कारण परेशानी ना झेलनी पड़े ऐसी कोशिश समाचार प्रकाशित कर फोटो सहित हम आप तक पहुंचाते हैं तथा यही सरकार के संज्ञान में दी जाती है
लेकिन हमने अपने रिपोर्ट के अनुसार विकास अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए
दून अस्पताल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो0/डॉ0 आशुतोष सयाना एवं दून अस्पताल के एमएस डॉ0 अनुराग अग्रवाल एवं वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सहित सहित दून अस्पताल के स्थालीय निरिक्षण के दौरान यह की स्वास्थ्य संबंधी सामने आई खामियो को पूरा करने हेतु इस अस्पताल की छवि को सुधारने के लिए हर संभव कोशिश में लगे रहते है। लेकिन इस अस्पताल में कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जैसे वार्ड बॉय हो गए या फिर अन्य कर्मचारीयो की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को तो भुगतना पड़ता ही है, वही साथ में इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज की साख पर भी बट्टा लग रहा है।
वही प्राचार्य ने कहा कि दून अस्पताल में महिला महिला मरीज व परिजनो को निर्देश दिए की यह बच्चों को संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है, कोशिश करे बच्चो को अस्पताल में नही लाए। जिसके लिए सभी को सावधानी बरसाने के लिए कहा है।
