*आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान।*
उत्तराखंड: 27 मार्च 2024 , बुधवार को थाना कोतवाली नगर देहरादून में आगामी लोक सभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध मादक/ नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
वहीं जिसमें निर्गत निर्देशों के क्रम में कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान लक्खीबाग निरंकारी भवन वाली गली मद्रासी कॉलोनी से पुलिस द्वारा एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई। साथ ही महिला अभियुक्ता के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्ता :-*रूना पत्नी मनोहर निवासी 15 रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी, थाना कोतवाली नगर, उम्र 40 वर्ष।