शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखण्ड : 23 मार्च 2025 ,चमोली। सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले आरोपी को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव मचाकर न्यूसेन्स पैदा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

कोतवाली कर्णप्रयाग को सूचना मिली की मनोज सिंह नेगी निवासी निवाडी पो. लंगासू थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 27 वर्ष के द्वारा जिलासू में जाने-वाले लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज व हंगामा किया जा रहा है।

सूचना पर शांति व्यवस्था बनाने हेतु घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस कर्मियों द्वारा जब उक्त व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया तो वह उत्तेजित होकर पुलिस कर्मियों पर ही मरने/मारने को उतारू हो गया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा-170/126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त उपरोक्त आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा अपराध सख्या -37/23, धारा-323/452 भादवि पंजीकृत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.