देहरादून/उत्तराखण्ड: 31 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित 01: थाना डालनवाला, थाना रायपुर व थाना सेलाकुई क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस कार्यवाही की गई।
वही जिसमें जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना डालनवाला पुलिस द्वारा अम्बेडकर धर्मशाला के पास से 01 अभियुक्त को 52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0- 257/2023 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी: 52 पव्वे देशी शराब जाफरान’: नाम पता अभियुक्त: दिनकर पुत्र नरेश कुमार निवासी- 25 अम्बेडकर कालोनी, थाना डालनवाला, उम्र 30 वर्ष मुकदमा पंजीकृत किया गया!
02: थाना रायपुरदेहरादून : रायपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को (52 पव्वे) देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार।
थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नेहरू ग्राम के किद्दूवाला तिराहा से चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को अवैध देसी जाफरान मसालेदार शराब के 52 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बरामदगी: 52 पव्वे देशी जाफरान मसालेदार शराब विवरण अभियुक्त:- शुभम पुत्र श्री श्याम सिंह निवासी तुनवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष गिरफ्तार किया गया।
03: थाना सेलाकुई: जनपद देहरादून में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 60 पव्वे अवैध देशी शराब जाफरान के साथ किया गिरफ्तार। वही इसी के साथ विवरण अभियुक्त: सुनील कुमार पुत्र श्रीराज सिंह निवासी ग्राम बहियांपुर थाना जिला सोनीपत हरियाणा हाल निवासी हरिपुर पानी की टंकी के पास थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष गिरफ्तार किया गया।