देहरादून/उत्तराखण्ड: 08 JUNE.. 2023, खबर… राजधानी से बृहस्पतिवार को सूत्रो के हवाले मिली ताजा जानकारी के अनुसार पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने प्रवीण टंडन के निलंबित किए जाने का आदेश जारी किए है। वही इस निलंबित जारी आदेश में लिखा है कि प्रवीण टंडन पर वैधानिक कार्य दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने कार्यों में उदासीनता अनुशासनहीनता समेत वैधानिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया गया है।
वही सूत्रो के द्वारा बताया जा रहा है कि पिटकुल अधिकारी प्रवीण टंडन को निलंबन के दौरान मुख्य अभियंता रुड़की के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। वही जिसमें फिलहाल प्रवीण टंडन की जगह अशोक कुमार जुयाल महाप्रबंधक मानव संसाधन के पास विधि का भी चार्ज कार्यवाहक के रूप में रहेगा। वहीं इसी के साथ आधिकरी टंडन पर लगे आरोपों को लेकर आरोप पत्र अलग से जारी किया जाएगा।
साथ सूत्रो के मुताबिक मिली जानकारी में पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने प्रवीण टंडन के निलंबित किए जाने का आदेश जारी किए है।
वही शासन द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि प्रवीण टंडन पर वैधानिक कार्य दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने कार्यों में उदासीनता अनुशासनहीनता समेत वैधानिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त पिटकुल अधिकारी कोई और नहीं बल्कि पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड के महाप्रबंधक विधि प्रवीण टंडन है। प्रवीण टंडन पर पिटकुल में काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता करने के आरोप लगे है।