उत्तराखंड: 22 मई 2024, पिथौरागढ़। जनपद पुलिस द्वारा बृहद जनजागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए सरकारी वाहन में लगे लाउडहेलर के माध्यम से नशा मुक्ति संदेश चलाकर नशा न करने के लिये जागरुक किया। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून से प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में मादक पदार्थों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशा उन्मूलन हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में विगत 1 मई से 02 माह का नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न विद्यालयों, गांवों/ कस्बों व स्थानीय बाजार में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय बाजार व भीड़- भाड़ वाली जगहों पर लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गई तथा नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा न करने हेतु जागरुक किया गया एवं नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई साथ ही सरकारी वाहन में लगे लाउडहेलर के माध्यम से नशा मुक्ति गीत/ संदेश चलाकर आमजन को नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त आमजन को नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.