उत्तराखंड: 27 जुलाई 2024, देहरादून। माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश अनुसार एवं सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत एक बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा छात्र छात्राओ का आह्वान किया गया जो भी पेड़ आज आपने अपनी माताओ के साथ लगाए हैं उनकी देखभाल करने का आपका दायित्व और भी बढ़ जाता है। कॉलेज के प्राचार्य महेश दुबे ने कहा कि आज जो पेड़ आप लोगों द्वारा लगाया गया है यह पेड़ आपको हमेशा अपनी मां की याद दिलाता रहेगा। इस अवसर पर फल एवं औषधि पौधे जैसे आम,अमरूद,आंवला, तेजपत्ता, जामुन, बेल पत्री आदि विभिन्न प्रजाति के 50 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य महेश दुबे के साथ-साथ शिक्षक अवंतिका दुबे गोविंद थकयाल विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों की माताएं उपस्थित थी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.