डीएवी में छात्रो के लिए एक दिन ओर सही, इसके बाद मेरिट जारी होगी! Dr. शर्मा

देहरादून/उत्तराखण्ड: 05 AUGUST .. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय में आज प्रथम वर्ष में एडमिशन के संबंध में  डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून में CUET  2023 स्नातक परीक्षा परिणाम के आधार पर बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. (B.A., B.Sc., B.Com.) प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया एक दिन अर्थात 7 अगस्त 2023 तक पहाड़ों पर तथा बाहरी राज्यों मे भारी वर्षा के कारण तथा छात्र संगठनों की मांग पर तिथि बढ़ाई गई।

CUET   2023 परिणाम के आधार पर सत्र 2023 -24 के लिए बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. (B.A., B.Sc., B.Com. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। वही   इसी के साथ प्रवेश प्रक्रिया हेतु कमेटी का निर्धारित समय 10:30am से 1:30 pmतक रहेगा l

इस मौके पर    डीएवी  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन ने बताया कि महाविद्यालय की प्रथम मेरिट सूची की तिथि 1 दिन अर्थात सोमवार को भी प्रवेश किए जाएंगे, साथ ही साथ जो छात्र-छात्राएं जिन्होंने CUET की परीक्षा दी है , तथा कॉलेज में पहले आवेदन भी किया है परंतु मेरिट में स्थान नहीं बना पाए हैं, उनको भी 7/08/ 2023 को अपनी संबंधित कमेटी के सामने अपने मेरिट स्कोर कार्ड तथा मूल 12th की मार्कशीट तथा अपेक्षित प्रमाण पत्रों के साथ 10:30 से 1:30 के मध्य रिपोर्ट करना है l

वही इस दौरान  डीएवी महाविद्यालय देहरादून के अंतर्गत बी.ए., बी.एससी. और बी.कॉम. . (B.A., B.Sc., B.Com.) प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया समिति के समन्वयक प्रोफेसर रमेश शर्मा ने बताया कि प्रवेश समिति आज प्रवेश के दिन अपने निर्धारित समय पर निर्धारित स्थानों पर बैठी, जिसमें आज बीएससी पीसीएम पीएमएस , बीकॉम तथा बीए में कुल 1419 छात्र-छात्राओं ने आज तक प्रवेश लिया l कॉलेज में प्रवेश प्रथम सूची से 7अगस्त 2023 को भी प्रवेश होगा l  कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ0 रवि शरण दीक्षित ने दी जानकारी में  इस  दिनों में अपने प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा करें, तत्पश्चात अगली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी l

 

 बता दे कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक  CUET 2023:  में इस बार ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (CUET) देना पड़ेगा। कई प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में भी इसी के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने नॉर्थ ईस्ट के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और HNBGU, उत्तराखंड को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2023 के माध्यम से प्रवेश लेने से छूट दी है।  वही जिसमें  केंद्र की तरफ से सिक्किम विश्वविद्यालय, राजीव गांधी विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय, नागालैंड विश्वविद्यालय, त्रिपुरा विश्वविद्यालय, मिजोरम विश्वविद्यालय, उत्तर पूर्वी पहाड़ी विश्वविद्यालय (एनईएचयू), और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एचएनबीजीयू) को सीयूईटी से छूट दी गई है।इन विश्वविद्यालयों को पिछले साल भी सीधे प्रवेश लेने की अनुमति दी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.