सरकार ने नीजि पैथलॉजी लैब पर लगाई लगाम, किए डेंगू टेस्ट के रेट तय।

देहरादून/उत्तराखण्ड: 26 AUGUST .. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित जैसे कि हम सभी देख रहे हैं कि आजकल डेंगू, आईफ्लू, और टॉइफाइड जैसी बीमारियां तेजी से आम आदमी को प्रभावित कर रही हैं। कभी-कभी हमारी लापरवाही के कारण यह समस्या बढ़ जाती हैं। इसलिए हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।वही इस दौरान  अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।साथ ही सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में डेंगू नोडल अधिकारी नामित किये जाएं। हॉस्पिटल में डेंगू रोगियों के लिए व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में डेंगू लक्षणों से ग्रसित व पुष्ट डेंगू रोगियों की दैनिक सूचना सम्बन्धित सीएमओ को दी जाए। वही जिसमें  आजकल डेंगू के मरीज लगातार बढ़ गए हैं।  इसी के साथ हर दिन डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं।अस्पतालों में बढ़ रहे मरीजों को देखकर लगातार व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही है।

शनिवार को  प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड राज्य में डेंगू रोग को Notifiable Disease घोषित करने की अधिसूचना ‘उत्तराखण्ड महामारी (मलेरिया एवं डेंगू) विनिमय 2019’ दिनांक 27 सितम्बर 2019 को जारी की जा चुकी है।

2- दिनांक 25.08.2023 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जनपद देहरादून के समस्त पैथोलॉजिस्ट के साथ डेंगू  नियंत्रण एवं रोकथाम से सम्बंधित बैठक में सर्वसम्मति से डेंगू जांच दरें निर्धारित किये जाने सम्बंधी सहमति प्राप्त हुई है।

3- अतः आपसे अनुरोध है कि डेंगू रोग के कार्ड एवं एलाइजा आदि की जांच जनहित में निम्नानुसार दरों पर समस्त प्रयोगशालाओं / चिकित्सालयों में किये जाने का कष्ट करें तथा कृत कार्यवाही एंव डेंगू केसों की प्रतिदिन की सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के आई०डी०एस०पी० प्रकोष्ठ की ई-मेल idspdehradun@gmail.com पर प्रतिदिन उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि डेंगू रेपिड जांच एंव एलाइजा ( ELISA ) जांच की निर्धारित दरों की रेट लिस्ट अपन–अपने चिकित्सालयों / पैथोलाजी लैब में चस्पा करेंगें एवं इसी के अनुसार ही जनमानस से डेंगू जांच शुल्क लेंगें ।

पैथोलाजी लैब में वर्तमान  में डेंगू  जांच दरें –

1- Dengue ELISA Test

2- Dengue ELISA Test

– Rs. 1100 (for NABL Lab)

– Rs. 1000 (for Non NABL Lab)

3- Dengue Rapid Test

NS1 ……. NS1+IgG+IgM combo test

– Rs. 500 – Rs. 800

बता दे कि सूत्र बताते है कि डेंगू प्रकोप से मरीजो की संख्या प्राईवेट व सरकारी अस्पताल, एवं नीजि क्लीनिको में बढ़ने के साथ लोग डेंगू की जांच व प्लेटेट्स के लिए नीजि सेंटरो पर भटक रहे है। जिसमें शिकायत आ रही है की नीजि पैथोलाजी लैब द्वारा डेंगू जांच के मनमाना रेट ले रहे। वही मरीज मरता क्या नही करता। इसी को देखते हुए जांच की निर्धारित दरों की रेट लिस्ट अपन–अपने चिकित्सालयों / पैथोलाजी लैब में चस्पा करेंगें एवं इसी के अनुसार ही जनमानस से डेंगू जांच शुल्क लेंगें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.