उत्तराखंड :29 मार्च 2024, शुक्रवार को देहरादून स्थित भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में एक मीटिंग आयोजित की गई।
वहीं दौरान किसानों ने सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किसानों को आढ़तीय़ो के द्वारा बकाया पेमेंट देने के लिए 26 मार्च तक का समय दिया था। वह समय निकल गया है ।अब मंडी सचिव भी बात करने को राजी नहीं है , ना ही कृषि मंत्री कुछ सुनने को तैयार हैं। किसान यूनियन के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि प्रशासन के कहने पर हम लोग कृषि मंत्री से मिलने उनके आवास पर गए थे।
वहीं मंत्री जी घर पर रहते हुए भी किसानों से नहीं मिले। और मंडी सचिव अपने ऑफिस में फर्जी वीडियो बनाकर फर्जी तरीके से किसानों की मीटिंग कर कर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। इसलिए आज सभी किसानों ने तय किया है की 5 अप्रैल तक सभी किसानों का बकाया भुगतान अवैध कमिशन के नाम पर जो लूट और अब तक का बैंक ब्याज तथा किसानों का जो भी खर्चा अभी तक हुआ है।
वह सभी पूरा पैसा उनके अकाउंट में डलवा दें अन्यथा आगामी 8 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले सभी किसान ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जलूस के रूप में मंत्री के आवास का घेराव करेंगे ।
बता दें कि पिछले कई महीनो से लगातार भाकियू द्वारा मंडी समिति से किसानों की बकाया धनराशि की मांग को लेकर लगातार मांग करता आ रहा है। जिसमें देहरादून चकराता एवं आरा कोर्ट बंगाण उत्तरकाशी के किसानों का पेमेंट जो देहरादून स्थित निरंजनपुर मंडी आढ़तियों के पास किसानो की देनदारी करोड़ों रुपए बकाया पड़ा है ।उसके भुगतान के लिए माननीय कृषि मंत्री गणेश जोशी ने एक महीने का समय दिया था जो 26 मार्च को पूरा हो गया है ।
साथ ही किसानों का बकाया भुगतान अभी नहीं हुआ । किसान भाइयों ने मंडी सचिव को फोन किया वह बात करने को राजी नहीं है। किसानों का कहना है कि हमने मिलने का समय मांगा उसके पास समय नहीं है। इसलिए कल 29 मार्च को सुबह 10:00 बजे सभी किसान भाई राष्ट्रीय कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में एकत्र होकर 11:00 बजे माननीय कृषि मंत्री गणेश जोशी के आवास न्यू कैंट रोड देहरादून कैंप कार्यालय पर जाएंगे। और किसान की बकाया धनराशि की मांग के लिए प्रदर्शन करेंगे। सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन।
जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी । आपका सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन, देहरादून उत्तराखंड।