उत्तराखंड :16 जुलाई 2024 देहरादून/राजधानी में हरेला पर्व के अवसर पर किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने देहरादून आईएसबीटी, हरिद्वार रोड पर औषधि पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान में मां के सम्मान में एक वृक्ष लगाने का भी आव्हान किया। उन्होंने वृक्षारोपण के उपरांत उसके संवर्धन के लिए पौधे का मां की भांति ही देखभाल करने की अपील भी की और सभी को वृक्षों के रोपण के बाद उनके संवर्धन का भी संकल्प दिलाया।
साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के बाद हमारी जिमेदारी महत्वपूर्ण होती है। पौधे लगाने का तभी मत होता है जब उसकी देखरेख वह पालन पोषण अच्छी तरह से की जाए जिस तरह आप अपने बच्चों के पालन पोषण करते इस तरह पेड़ पौधों का भी पालन पोषण करके उसे बड़ा किया जाता है। इसीलिए पेड़ लगाना उसे बड़ा करना सेवा करना इससे बड़ा पुण्य का वा महत्वपूर्ण कार्य होता है।
इस मौके पर हरभजवाला, देहरादून क्षेत्र के *अध्यक्ष राजीव सचदेवा* ने वृक्षारोपण कर कहा कि *भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फेडरेशन * की ओर से समय समय पर इस तरह की गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं । उन्होंने कहा कि इस समय जिस तरह से पर्यावरण में बदलाव आ रहे हैं, तो पौधा रोपण की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। जिसके लिए सभी को पौधा लगाकर उनको बचाने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर *नीम, पीपल, आम, अमरूद, जामुन, बेल, लीची, आम आदि पौधे लगाए गए ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, ग्राम अध्यक्ष हरभज वाला राजीव सचदेवा, मीडिया प्रभारी सोमपाल सिंह, कुंवारी प्रज्ञा सिंह श्रीमती पुष्पा रानी आदि कई लोग ने सहयोग किया ।