उत्तराखंड:25/04/2024 , देहरादून स्थित डीएवी (पीजी) कालेज में बी.एड. विभाग द्वारा Sterlite Edindia Foundation के साथ मिलकर “Life Skills and Their Importance” नामक विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी । वहीं जिसमें रिसोर्स पर्सन Antony Nelliserry द्वारा बीएड प्रशिक्षुओं को एक योग्य एवं कुशल शिक्षक बनने की दिशा में Life Skills के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक क्रिया कलाप के द्बारा बताया गया।
*इस दौरान डी.ए .वी. महाविद्यालय और sterlite edindia foundation के बीच एक एक MOU भी साइन हुआ जिसे डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार,MOU समिति के सदस्य प्रो. एच एस रंधावा,प्रो.प्रशांत सिंह तथा sterlite edindia foundation के सी.ई.ओ. श्री एंटनी निलिसरी,उत्तराखंड की निदेशक शिवानी नेगी ने साइन किया।*
इस मौके पर महाविद्यालय के बी.एड. विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.सविता रावत ने बताया कि sterlite edindia foundation एक ऐसी सस्था है जो बी.एड प्रशिक्षुओं के लिए ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करता है ।जिससे कि भावी शिक्षकों में विभिन्न जीवन कौशल विकसित किए जा सकें और शिक्षक-प्रशिक्षु इन जीवन कौशलों को धारण करके एक प्रभावी,उन्नत और सफल शिक्षक बन सकें।छात्र हित में महाविद्यालय द्बारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।*