देहरादून/उत्तराखण्ड: 21-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित न्यू कैंट रोड कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत गोर्खाली सुधार सभा के भवन निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए तत्काल आगणन गठित कर कार्यवाही की जाए।
वही इस दौरान मंत्री जोशी को अधिकारियो ने अवगत कराया कि इस हेतु रुपये 01.45 करोड़ का आकलन बनाकर समाज कल्याण मुख्यालय को भेज दिया गया है। वही इस मौके पर मंत्री जोशी ने दूरभाष पर निदेशक समाज कल्याण को इस कार्य को किए जाने हेतु तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही जोशी ने ली सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक, कहा-गोर्खाली सुधार सभा में भवन निर्माण के लिए जल्द कार्यवाही करें!
इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम बहादुर क्षेत्री, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता उनियाल, सहायक अभियंता अरुण जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।