देहरादून/उत्तराखण्ड: 16-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से सहारनपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकारण विभाग में कार्मिकों का बड़ा फेरबदल किया। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार MDDA देहरादून में नवनियुक्त उपाध्यक्ष बनने के बाद बंशीधर तिवारी द्वारा यह बड़ा फेरबदल है। इस दौरान MDDA विभाग के 19 कार्मिकों में किया गया बदलाव किया गया। वही इस एमडीडीए विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। वही जिसमें एमडीडीए विभाग में करीब 19 कर्मीयों के साथ विभाग के सहायक एवं अवर अभियंताओं को इधर से उधर किया।
वही जानकारी के मुताबिक एमडीडीए के नवनियुक्त उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के बनने के बाद प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से समझकर एमडीडीए के उपाध्यक्ष की ओर से अब कही जाकर कार्मिकों को नए जिम्मेदारी दी गई हैं। वही देहरादून में प्राधिकरण हित में पूर्व पारित आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए विकास प्राधिकरण में कार्यरत अभियंताओं एवं अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों का कार्य विभाजन किया गया है।
वही इस MDDA कर्मीयों के फेरबदल के साथ ही बताया जा रहा है कि जल्द कुछ ओर सीनियर अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल हो सकता है। इसके साथ ही प्राधिकरण के एक सीनियर अभियंता अधिकारी के हस्तक्षेप को कम किया गया है। जबकि कुछ भरोसेमंदों को आगे लाया गया है। वही फिलाहल प्राधिकरण में 19 कार्मिकों की जिम्मेदारियों में इधर से उधर किया गया है।