डॉक्टर सहाब के रिसार्ट में पुलिस की RAID में कई डांसर, अवैध समाग्री, व 27 लोग गिरफ्तार!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 22-SEP.–2023: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित तीर्थ नगर ऋषिकेश में मिर्गी का इलाज करने वाले डॉक्टर आरके गुप्ता के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा भोगपुर के नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध रूप से जुआ खिलाने वाला कैसिनो पकड़ा गया है। सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार  ऋषिकेश लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बने एक रिजॉर्ट अवैध कैसिनो पर पौड़ी पुलिस ने छापा मारा। वही इस शुक्रवार की  तड़के  सुबह करीब 3:00 बजे यह कार्रवाई शुरू की गई।यहां अवैध रूप से कसीनो का संचालन हो रहा था। मौके पर जुआ खेलते 27 लोग और जुआ का संचालन करने वाले चार लोग को हिरासत में लिया गया है।

सूत्रो के मुताबिक नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में छापे के दौरान एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि ऋषिकेश के चर्चित कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ नीरज के पौड़ी जनपद में गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिसार्ट में छापे की कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते एवं नशो की समाग्री व कुछ बार डांसर साहित पुलिस का एक सिपाही भी गिरफ्तार हुआ है। वही सूत्रो के मुताबिक इसके अतिरिक्त पांच अन्य  महिलाएं मौजूद मिली जो अपने को डांसर बता रही हैं। इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में कसीनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश,मोबाइल बरामद हुआ है।

वही इस मौके पर  एसएसपी पौड़ी चौबे ने बताया कि मौके से करीब 12 लग्जरी कर भी बरामद हुई है। जिन्हें सीज कर दिया गया है।विनीत नाम का यह सिपाही ऋषिकेश में तैनात है। अन्य लोगों की तरह इसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। संबंध जनपद के पुलिस अधिकारियों को उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की प्रस्तुति की जा रही है। उन्होंने बताया कि

Leave A Reply

Your email address will not be published.