15 व्यक्तियों को रील्स बनाना पड़ गया मंहगा!
उत्तराखंड: 22 मई 2024, चमोली गढ़वाल में श्री बद्रीनाथ धाम मन्दिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील्स बनाना 15 व्यक्तियों मंहगा पड़ गया हैं। चमोली पुलिस ने 15 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की। वर्तमान में प्रदेश में चारधाम यात्रा प्रचलित है व जिसमें देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा भक्ति लेकर श्री बद्री नारायण के द्वार पर पहुँच रहे है।
वही यह चारधाम यात्रा हमारी आस्था, पहचान से जुड़ी है, चमोली पुलिस का यही प्रयास है कि यात्री यहां से बेहतर अनुभव लेकर जाएं। वर्तमान में धामों में रील्स व वीडियोग्राफी के ट्रेंड के बढ़ते चलन के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने श्री बद्रीनाथ धाम मन्दिर परिसर की परिधि के 50 मीटर में वीडियोग्राफी व रील्स को प्रतिबन्धित किया गया।
इसके दृष्टिगत आज बुधवार को थाना बद्रीनाथ पुलिस द्वारा मन्दिर परिसर में वीडियोग्राफी व रील्स बनाने वाले 15 व्यक्तियों के मोबाइल फोन 08 घंटे जब्त रखने व चालानी कार्यवाही करने के पश्चात बाद सख्त हिदायत के मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया।