अवैध मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिक पर पुलिस/ ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई
उत्तराखंड: 10 Dec.2025, बुधवार को देहरादून प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में आज अवैध मेडिकल स्टोर्स और बिना लाइसेंस क्लीनिक चलाने वालों पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। साथ ही इस कार्यवाही के दौरान संयुक्त टीम के साथ हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती मौके पर मौजूद थी। वही जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्यभर में अवैध गतिविधियों पर सख्त रोक लगाने के आदेशों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर यह ऑपरेशन हरिद्वार ग्राम रावली महदूद क्षेत्र में चलाया गया।
वही हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानों में भारी अनियमितताएँ सामने आईं, तो कुछ संचालक जांच की भनक लगते ही दुकानें बंद कर फरार हो गए। टीम ने मौके पर ही कुल 12 मेडिकल स्टोर्स को सीज कर दिया, जबकि कई दुकानों के स्टॉक की विस्तृत जांच ड्रग विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस या गैरकानूनी तरीके से संचालित पाए गए हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही इस संयुक्त अभियान के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और कई अवैध दुकानों के संचालकों ने शटर डाउन कर भागने की कोशिश की। फिलहाल विभागीय टीमें सभी जब्त स्टॉक और दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं, जिसके बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी।