दिल्ली/उत्तराखंड:14 अप्रैल 2024, को नई दिल्ली में आज डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 14 अप्रैल 2024,रविवार को दिल्ली के अपने पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी कर दिया है। वहीं पार्टी ने अपने इस घोषणापत्र को ‘भाजपा का संकल्प, मोदी की गारंटी’ नाम दिया है।
वहीं जिसमें भाजपा अपने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ कहती है।
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में बीजेपी ने घोषणापत्र जारी किया.बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन और कॉमन इलेक्टोरल रोल की भी व्यवस्था की जाएगी।
आइये जाने…भाजपा अपने घोषणापत्र ‘में क्या कहती है!
–आज विश्व में युद्ध की स्थिति बनी हुई है। संकट के समय इन क्षेत्रों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
–भाजपा का यह संकल्प पत्र ऐसी ही सरकार की गारंटी देता है।
–भारत मानवता के कल्याण के लिए निरंतर काम करेगा।
–हमारे लिए दल से बड़ा देश है। हम बड़े और कड़े निर्णय लेंगे।
–बीजेपी ने आर्टिकल 370 को हटाया अब हम सीएए को लेकर आए हैं।
–बीजेपी देशहित में यूसीसी को आवश्यक समझती है।
–गरीब को अब उसका हक मिल रहा है और हक मारने वाले जेल जा रहे हैं।
–भ्रष्टाचारियों पर एक्शन होता रहेगा।
–बीजेपी के संकल्प पत्र पर 4 जून के बाद एक्शन शुरू हो जाएगा।
–हमने चंद्रयान की सफलता देखी, अब हम गगनयान की यात्रा देखेंगे।
–140 करोड़ देशवासियों को हकीकत में बुनने के लिए हम यह संकल्प पत्र लेकर आए हैं।
–तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण करेंगे।
–आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को ट्रेनिंग देंगे।
–भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी, भारत को ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाएंगे।
–हम सभी घरों के लिए सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्धता की दिशा में काम करेंगे।
–हम बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करेंगे, पीएम सूर्यघर बिलजी योजना लॉन्च होगी।
–घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे।
–मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “पूरे देश को बीजेपी के घोषणापत्र का इंतज़ार रहता है। इसकी बड़ी वजह ये है कि बीजेपी ने हर गारंटी को पूरा किया है.।
पीएम मोदी ने आगे कहा, “25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाकर हमने साबित किया है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं. हम परिणाम लाने के लिए काम करते हैं.’’
“ये संकल्प पत्र चार वर्गों युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीबों को सशक्त करता है. हमने बड़ी संख्या में रोज़गार बढ़ाने की बात की है. युवा भारत की युवा उम्मीदों की छवि बीजेपी के घोषणापत्र में है.’!’
यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी इसे बेहद ही महत्वपूर्ण मानती है.
बता दें कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है।
वहीं इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में, जब प्रधानमंत्री मोदी जी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था, ‘हमारी सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है’।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता