विश्व प्रसिद्ध धाम में चमत्कारी बाबा के दर्शन व मालपुआ के लिए उमड़े लाखों भक्त!

  • उत्तराखंड: 15 जून 2024 को (कुमाऊं) जनपद नैनीताल, भवाली स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम हनुमान जी के अवतार बाबा का आज 15 जून को 60वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। और ऐसे में नीब करौरी बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है। कैंची धाम में सुबह 5.30 बजे बाबा नीब करौरी महाराज को भोग लगाने के बाद मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू हो गया है।सुबह पांच बजे से बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। बाबा के धाम में देश विदेश से श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला।

वहीं इस मौके पर मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि बाबा को भोग लगाने के साथ मेला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि रात 9 बजे तक मालपुए का प्रसाद बंटेगा। उन्होंने कहा कि इस बार 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही अभी तक पांच हजार से अधिक लोग प्रसाद लेकर लौट चुके हैं।इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है।इसका अंदाजा कैंची मेले से एक दिन पहले शुक्रवार की शाम को यहां पहुंचे 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को देखकर लगाया जा सकता है।

साथ ही नैनीताल जिला अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। वहीं, इस शुक्रवार की शाम को देश के कोने-कोने से पहुंचे 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा। मंदिर समिति की ओर से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। सुबह से शाम तक मंदिर में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

इस दौरान लाखों भक्तो की भीड़ को देखते हुए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कैची धाम मेले को शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज पुनः मंदिर परिसर और पार्किंग स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था परखी,उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए।

उन्होंने पार्किंग स्थलों की भी समीक्षा की और वहां पर आने वाले भक्तों की सुविधा हेतु व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.