कोतवाली पुलिस ने शातिर लुटेरे को लुटे गए मोबाइल फ़ोन के साथ धरदबोचा!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 31 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत,   28-10 -23 को वादिनी भूमि अरोड़ा पुत्री नरेश अरोड़ा निवासी 109 गांधीग्राम, कांवली रोड देहरादून द्वारा थाना कोतवाली में लिखित तहरीर दी की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा तिलक रोड पर उन्हें धक्का देकर उनके हाथ से मोबाइल poco C 31 लूट लिया। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर तत्काल मु०अ०स० 502/23 धारा 392/411 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

वही इस  घटना के अनावरण हेतु तत्काल कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 31/10/23 को बिंदाल तिराहे से घटना में शामिल अभियुक्त पारस को लूटे गये मोबाइल फ़ोन के साथ गिरफ़्तार किया गया।
अभियुक्त एक शातिर अपराधी है, जो पूर्व में भी मोबाईल लूट की घटना में जेल जा चुका है।

इस मौके पर बरामदगी का विवरण: एक मोबाइल फोन POCO, C31, आपराधिक इतिहास 1- मुoअoस o 122/22 धारा 392/411 I.P.C, 2 -मoअo सo 502/23 धारा 392/411 I.P.C,  नाम पता अभियुक्त: पारस प्रजापति उर्फ़ दंतु पुत्र सोनू कुमार प्रजापति निवासी 53/3 कुम्हार चौक के पास चुक्खूवाला, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष।

Leave A Reply

Your email address will not be published.