उत्तराखण्डः 03 मार्च . 2025, सोमवार को देहरादून स्थित आज ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन (आइसना ) का 43वां स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया, आज 03 मार्च को दून राजधानी में हरिद्वार रोड स्थित द ग्रेट इंडियन ढाबा रेस्टोरेंट मे आइसना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखण्ड संरक्षक गुरदीप सिंह टोनी जी की अध्यक्षता मे सभी सदस्यों की मौजूदगी मे केक काटकर 43वां स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया। ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन (आइसना ) 40 वर्षीय भारत का एकमात्र विशाल महत्वपूर्ण संगठन है। आइसना भारत के राजपत्र मे अधिसूचित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी द्वारा आल इण्डिया स्माल न्यूजपेपर्स की स्थापना सन 1982 मे की गई थी।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई, वही इस मौके पर उत्तराखण्ड प्रदेश महामंत्री सोमपाल सिंह ने कार्यक्रम के संचालन करते हुए कहा की अइसना का गठन पत्रकार हितो के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी द्वारा किया गया था, और आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी एवं महासचिव आरती त्रिपाटी जी द्वारा ने पत्रकार हितो के लिए हुंकार भरते हुए, कई नए कीर्तिमान स्थापित किये है।
उन्होंने कहा की आइसना मध्यम वर्गीय समाचार पत्रों का ऐसा संगठन है, जिसको भारत के राजपात्रित पत्र मे मान्यता मिली है, और पत्रकार हितो के लिए आइसना द्वारा पूरे भारत मे संगठन का आधार भूत ढाँचा खड़ा किया गया है, और यह संगठन भारत के 25 राज्यों मे अपने सदस्यों के साथ कार्य कर रहा है, और इस संगठन की हर जिले मे इकाई गठित है,, और उत्तराखण्ड मे पत्रकार हितो के लिए इस संगठन के साथ जुड़ना ही अपने आप मे गौरव की बात है, इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखण्ड संरक्षक गुरदीप सिंह टोनी ने कहा की मौजूदा दौर जो की डिजिटल मिडिया का दौर है।
उस मे समाचार पत्रों का प्रतिस्पर्धा मे बना रहना ही अपने आप मे एक चुनौती है, और इस समय सबसे ज्यादा मध्यम और लघु समाचार पत्र सबसे ज्यादा चुनौतीयों का सामना कर रहे है, ऐसे मे उनके हितो की रक्षा के लिए अइसना ही एक मात्र विकल्प है, प्रेस कॉसिल ऑफ़ इंडिया मे अइसना के सदस्य के रूप मे आरती त्रिपाठी हमारी सदस्य है और यही नहीं हमारे इस संगठन के सदस्य के रूप मे उत्तरप्रदेश के उप मुख्य्मंत्री और कई सांसद भी जुड़े रहे है। और अइसना सभी लघु समाचार पत्र और उनसे जुड़े पत्रकारों के हित की रक्षा करता है।
इस अवसर पर अइसना की ओर से आगामी 9 मार्च को आयोजित होली मिलन और सम्मान समारोह कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करते हुए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौपी गईं, इस अवसर पर. प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, सहसचिव- अफरोज खां ,संदीप गोयल, संगठन मंत्री चंद्राराम राजगुरु, मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मेघा गोयल, सामान्य मीडिया अधिकारी श्रीमती नेहा नायर, नगर अध्यक्ष कपिल भाटिया, नगर सचिव जितेंद्र नायर, जगमोहन मौर्य, इफ्तिखार खान राजीव सचदेवा, अनिल आनंद अशोक रावत, प्रज्ञा सिंह, सविता थलवाल, दीपक आदि लोग मौजूद थे!
(आइसना ) का सूक्षम परिचय पर नजर डाले : ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन (आइसना ) 40 वर्षीय भारत का एकमात्र विशाल महत्वपूर्ण संगठन है। आइसना भारत के राजपत्र मे अधिसूचित है।आल इण्डिया स्माल न्यूजपेपर्स की स्थापना सन 1982 मे की गई थी। लघु एवं मध्यम समाचार पत्रो एवं मध्यम समाचार पत्रो के मालिक, सम्पादक व पत्रकारों ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों के द्वारा देश के लघु व मध्यम समाचार पञो पर किये जा रहे अत्याचार, उत्पीड़न व उपेक्षा से क्षुब्ध होकर आइसना संगठन की स्थापना कराकर एक केन्द्रीय समिति को गठित किया इसके बाद देश के सभी प्रदेशों और सभी प्रदेशों के अधिकाशं जिलों मे आइसना की समितियां गठित की। हमारी वेबसाइट www-aisnaindia.com पर देखा जा सकता है।
साथ ही आइसना ने सभी प्रदेशो के राज्य सरकारों व भारत सरकार के उत्पीड़न और भेदभावों के खिलाफ आवाज बुलन्द किया है। आज हम अपने आइसना संगठन पर गौरवान्वित हैं कि हमारे सदस्य व पदाधिकारी एकजुट होकर भारी संख्या मे संगठित हैं। हमारे सदस्य व पदाधिकारियों को कोई अन्य संगठन गुमराह नही कर सकता।अब वह समय आ गया है कि हम सब को अपना रूख सुदूर गॉवों तक करना चाहिए क्योंकि गॉव के विकास से ही देश का विकास होगा व देश के विकास से ही हमारा विकास होगा।आइसना ने सभी प्रदेशो के राज्य सरकारों व भारत सरकार के उत्पीड़न और भेदभावों के खिलाफ आवाज बुलन्द किया है।