“प्रशासन गांव की ओर” अभियान में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दिए निर्देश।

उत्तराखण्डः 23-DEC. 2024, सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज   सभागार कलेक्ट्रेट  में देहरादून:  जिलाधिकारी सविन बंसल के अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  उन्होंने संपादित कार्यों की डेटाबेस बनाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी अपलोड करने के दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान  आयोजित कार्यशाला में परियोजना निदेशक विक्रम सिंह एवं जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने सयुक्त रूप से जनपद में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक से जानकारी देते हुए कार्यक्रमों को और बेहतर स्वरुप देने हेतु सुझाव दिए।

वही इस कार्यशाला में संबंधित विभागों से जुड़ी अद्यतन जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के नामित अधिकारी को प्रशासनिक कार्यों को गांवों तक प्रभावी रूप से पहुंचाने पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन सुनिश्चित करना और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक सुलभ बनाये जाना हैं ।

साथ ही इस   कार्यशाला में यह भी बताया गया कि  प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने में सौपे गए दायित्व को सफलता पूर्वक से निर्वहन करेंगे।इस अवसर पर जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.