उत्तराखंड: 15 जून 2024, देहरादून। भारतीय योग संस्थान ने आज राजधानी देहरादून मे योग यात्रा का आयोजन किया। इस अवसर पर देहरादून की हृदय स्थली घन्टाघर पर योग साधकों ने योगाभ्यास किया।
आज कार्यक्रम की शुरुआत शिविर स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती, भारतीय योग संस्थान के संस्थापक ब्रह्मलीन प्रकाश लाल और देहरादून में 2 दशकों तक योग की मशाल जलाने वाले ब्रहमलीन राधेश्याम जोशी की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर की गई। भारतीय योग संस्थान उत्तराखंड और अन्य योग संस्थाओं के सहयोग से भव्य योग यात्रा आध्यात्मिक गुरु योगाचार्य डा. बिपिन जोशी के सानिध्य में निकाली गई। योग यात्रा राजपुर रोड होते हुये देहरादून की हृदय स्थली घन्टाघर पहुंची, घन्टाघर में योग साधकों ने योगाभ्यास किया। डा. जोशी ने जन-जन का आह्वान किया मात्र 21 जून को हम योग दिवस मनाने की औपचारिकता ना करें, बल्कि 21 जून को संकल्प लेकर साल भर योग करें। भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष सुधीर वर्मा, योग शिक्षिका गीता जोशी, योग शिक्षिका विमला देशवाल, योग शिक्षिका अंबिका उनियाल, योग शिक्षिका अभिलाषा,योग शिक्षक विनय कुमार, सुनील देशवाल,एडवोकेट तनुज जोशी, मयंक जोशी, संगीता वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.