देहरादून/उत्तराखण्ड: 25-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को सर्वे चौक स्थित (IRDT)आईआरडीटी ऑडिटोरियम देहरादून में आज 25 मार्च विश्व क्षय रोग दिवस 2023 के अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मोक्ष वाहन का लोकार्पण किया। सांसद ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया । वही इस मौके पर कार्यक्रम में मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा एवं माननीय विधायक राजपुर विधानसभा खजानदास ने विशिष्टि अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधामंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत भारत को दो वर्ष के भीतर टीवी से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वाहन किया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है, व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
वही इस मौके पर कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा जिला अस्पताल गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून से वरिष्ठ फिजिशिएन डॉ0 प्रवीण पंवार एवं फिजियोथेरेपिस्ट आलोक त्यागी को उत्कृष्ट कार्य के लिए टीबी अनमुनल प्रोग्राम में निखिष्य मित्र मैनेजमेंट में प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मान किया। वही दौरान देहरादून को इस प्रोग्राम के लिए गोल्ड मेडल मिला।
उन्होंने सभी से इसके लिए आगे बढकर भारत को टीबी मुक्त करने में सहयोग देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सहित समस्त भारत को 2025 तक टीबी मुक्त किया जाना है इसके लिए सभी को अपने स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा निक्षय मित्र के रूप में सम्मिलित होकर हम इस पुनित कार्य में अपना योगदान दे सकते है। इस अवसर पर माननीय मेयर सुनील उनियाल गमा एवं माननीय विधायक ने भी सम्बोधन किया।
इस अवसर पर जनपद देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संजय जैन, जिला क्षय रोग अधिकारी मनोज वर्मा सहित स्वाथ्य विभाग की टीम स्वंयसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।