देहरादून/उत्तराखण्ड: 11-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को लाडपुर, रिंग रोड रायपुर रोड देहरादून में कर आयुक्त कार्यालय के अनुसार राज्य कर विभाग द्वारा ग्राहकों को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने उद्देश्य से GST ग्राहक ऑनलाईन ईनाम योजना बिल लाओ ईनाम पाओ का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि दिनांक 01.09.2022 के उपरान्त निर्गत बिलों पर लागू है। वही इसी के साथ यह योजना 31 मार्च 2023 तक लागू हुई। वही जिसमें प्रत्येक माह राज्य स्तर पर लकी ड्रा का आयोजन किया गया! वही इस दौरान ग्राहको ने इस योजना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
वही दुसरी ओर यह देखने को मिला कि राज्य कर विभाग द्वारा चलाई गई (GST) जी. एस. टी. की महत्वाकांक्षी योजनाए बिल लाओ इनाम पाओ नहींए बल्कि योजना है . चक्कर लगाओ और इनाम पाओ जैसे व्यवस्था की सूचना प्राप्त हुई। वही इस दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसर लक्ष्मी रोड देहरादून में स्थित कर राज्य कर विभाग (GST) कार्यालय में जिन ग्राहको के जी०एस०टी० ग्राहक ऑनलाईन ईनाम निकलने के बाद उन्हें इनाम देने हेतु उक्त कार्यालय में आ कर प्राप्त कर रहे।
लेकिन यह देखने को मिला कि इनाम लेने आए ग्राहको के साथ विभागीय कर्मचारी व अधिकारीयों का व्यवहार ठीक नही दिखा। साथ ही ग्राहको को इनाम आंवटित का निर्धारित तय समय नही दिया गया। जब ग्राहम इस कार्यालय मे इनाम के लिए दूर दराज से आता है, पहले उसे रिसेप्शनिस्ट कक्ष से एक पर्ची के नाम व फोन नं0 दर्ज करना होता है। उसके बाद कमरा नं0 101 में जाकर इनाम प्राप्त हेतु प्रक्रिया में रहना पड़ता है।
सूत्रो की जानकारी के अनुसार विभाग के पंजीकरण रजिस्टर के अनुसार यह रोज करीब 35 से 40 गा्रहक इनाम प्राप्त करने आ रहे है लेकिन करीब 10 स 20 लोग ही इनाम लेकर जा रहे बाकी ग्राहक निराश हो कर लौट रहे है। वही कुछ लोगो का कहना है कि इस व्यवस्था को देखने वाला जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही रहते है। जिस कारण विभागीय कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू है।
जिसमें एक व्यक्ति को करीब 15-से 20मिनट का समय लगता है। यह तक तो ठीक है। लेकिन कुछ कर्मीचारी अपने चाहेतो की पर्चीयां सीधे अपने स्तर पर इनाम प्रक्रिया में डाल कर उन्हें दे रहे है। जिस पर आम ग्राहम घंटो खड़ा इंतजार में सूख रहा हैं। कई को यह कह कर भेज देते है आज कोटा पूरा हो गया कल आना, ओर प्रातः 10 से 1.30बजे दोपहर तक ही इनाम आवंटित होगे। जबकि कही ऐसा नही लिखा है। जिस पर ग्राहको ने कड़ा ऐतराज जाताया।
वही यह के कर्मचारी बड़ी बे रूखी से ग्राहको के साथ पेश आ रहे है, ऐसी शिकायते सूत्रो से मिल रही है। वही इस दौरान इनाम बांटने की व्यवस्था में लगे कर्मीयों के साथ कई ग्राहक उलझते नजर आए। वही इस दौरान मौके पर मौजूद जिम्मेदार महिला अधिकारियां ने अपने विभाग की इस कमीया/एवं इस तरह की व्यवस्था पर ग्राहको से सारी भी कहा।
बता दे कि माह दिसबंर 2022 व फरवरी 2023 में बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के अन्तर्गत निकाले गए कई लकी ड्रा का ईनाम उपभोक्ताओं को विभाग की कर्मचारी द्वारा फोन करके कर आयुक्त कार्यालय में बुला कर उन्हें लकी ड्रा का ईनाम अब तक यानी अप्रैल माह 2023 में दिया जा रहा है। जबकि अभी तक मार्च 2023 के लकी ड्रा इनाम का आयोजन नही किया गया। सूत्र बताते है की अप्रैल 2023 माह के अंत तक किसी भी दिवस को लक्की ड्रा का आयोजन मार्च माह 2023 निकाला जाएगा।