देशभर में होली की मस्ती के बीच कईयों की जाने गई, तो कई घर उजड़े..!
देहरादून/उत्तराखण्ड: 09 MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से ब्रहस्पतिवार को सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार देशभर में होली के जश्न के बीच हादसे की कई खबरें सामने आई हैं। वही इस दौरान होली के तैयाहार में कई लोगों की लापरवाही की वजह से कई घरों के परिवार उजड़ गए। इनमें सबसे अधिक मामले सड़क हादसे के हैं जिसमें कई लोगों ने जान गंवाईं। वही इस दौरान होली के तैयाहार में उत्तराखंड के ऋषिकेश में तीन की मौत , उत्तराखंड के ऋषिकेश में 8 March 2023, बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन लोग गंगा नदी में डूब गए।
आइए जानते हैं किस राज्य में कितने लोगों की मौत हुई… दिल्ली में थार ने7 लोगों को कुचला, दिल्ली से प्राप्त खबर के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में भीषण हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार थार कार ने मंदिर के पास स्थित रेहड़ी पटरी वाले और खोमचे वाले को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
वही इस दौरान उत्तर प्रदेश से प्राप्त खबर के मुताबिक यहां भी कई हादसे की खबर सामने आ रही है। वही बाराबंकी के बदोसराय, रामनगर और कुर्सी इलाकों में होली के दिन हुए सड़क हादसों में कुल 8 लोगो की मौत हो गई। लखनऊ जिले के हादसों में तीन युवकों की मौत कुर्सी इलाके में हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। वहीं बदोसराय में सुबह कार दुर्घटना से 4 बच्चों की मौत हो गई। वहीं दोपहर को जैदपुर में बाइक सवार की ई-रिक्शा वाले से टक्कर में मौत हो गई।
सूत्रो के मुताबिक पश्चिम बंगाल के हावड़ा मेंहोली के जश्न के बीच ढोल यात्रा के दिन हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 08 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसे के शिकार सभी लोग बाइक सवार थे।
वही इसी के साथ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ क्षेत्र में एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।