डीएवी कालेज में चुनावी महौल में दो छात्र टावर पर चढ़े, कालेज मैनेजमेंट पर टीकी बात ?

देहरादून/उत्तराखण्ड: 21 Oct.–2023:  देहरादून स्थित डीएवी (पीजी)  कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है।शनिवार को आज 21अक्टुबर, शनिवार को सूबे के सबसे पड़े डीएवी (पीजी) कॉलेज ,देहरादून के दो छात्र नेताओ जिसमें एक सिद्धार्थ एवं दुसरा छात्र नेता करन नेगी नाम के छात्र करनपुर, डीएवी रोड स्थित बीएसएनएल मोबाइल टावर पर दोपहर करीब 2.00pmबजे चढ़ गए। बता दे की 2 दिन पहले गुरूवार को एक युवती देहरादून स्थित,  डीएवी (पीजी) कॉलेज करनपुर  की दीवार  मानसिंह वाला की ओर पीछे की दीवार  रात 8:30pmबजे अचानक भरभरा कर गिर गई थी।

वही  काॅलेज के आसपास घूम रहे भाई-बहन इसकी चपेट में आ गए। उसका भाई रघुवीर तोमर देहरादून में डीएवी में पढ़ता है। करनपुर क्षेत्र में ही कमरा लेकर रह रहा है। सुष्मिता अपने भाई के यहां आई हुई थी। वही इस  हादसे में बहन ( युवती ) की मौत हो गई, इस दौरान  युवती का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  घटना स्थल पर मृतक ( युवती ) सुषमिता तोमर पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थीं। उसी दिन युवती की नौकरी की खुश खबर मिली थी।

वही जिसमें आज शनिवार कोयुवती की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद छात्र संगठन सड़क पर उतर आए हैं।  युवती की कॉलेज की दीवार गिरने से मौत हो गई थी जिसकी न्याय की मांग को लेकर आज  2 छात्रों ने मोबाइल टावर पर चढ़कर युवती के परिवार को न्याय मिल सके मांग को लेकर यह प्रदर्शन के दौरान मोबाइल टावर पर चढ़ गए पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। इस दौरान  डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून के निकट मोबाइल टावर पर कुछ छात्र नेता मौका पाकर टावर पर चढ़ गए हैं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर से पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए टावर का सहारा लिया गया है !वही इसी के साथ ही डीएवी गेट के आगे बैठे छात्रो का
विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख डालनवाला कोतवाली, रायपुर, राजपुर और पीएसी को तैनात किया गया है। वहीं एबीवीपी से जुड़े छात्र कॉलेज परिसर में धरने पर डटे हैं।

वही  जिनमे से एक का नाम सिद्धार्थ जो NSUI ग्रुप से है एवं दूसरे छात्र नेता का नाम करण नेगी ARIYAN groups से है। वहीं एनएसयूआई छात्र नेता अमन का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को सरकार नहीं सुनेगी तब तक वह धरना प्रदर्शन करेंगे और साथ ही साथ पीड़ित परिवार को भी न्याय मिलना चाहिए आपको बताते चलें डीएवी कॉलेज के चुनाव निकट हैं लिहाजा खुद को चमकने का भी एक-एक तरीका है छात्रों के टावर पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है।  वही देर शाम करीब 8.00बजे दोनो छात्रो सिद्धार्थ एवं करन नेगी को एसडीआरएफ की मदद से नीचे उतारा गया। साथ प्रशासन ने अशवासन दिया कि कानपुर उत्तर प्रदेश स्थित कालेज मैनेजमेंट को ईमेल के माध्यम से पूरी स्थित को अवगत कराया गया। दो दिन मैनेजमेंट के पदाधिकारीगण यह देहरादून डीएवी कालेज आ कर मामले हर निकालेगें।

 डीएवी कालेज की दीवार ढहने से कालेज की पूर्व छात्रा (कनिष्ठ सहायक) की मौत को लेकर गुस्साए छात्र संगठनों ने  दिनभर हंगामा काटा जिसमें अभाविप एनएसयूआइ आर्यन सत्यम शिवम एसएफआइ के छात्र शामिल रहे। छात्रों ने डीएवी कालेज परिसर करनपुर व कालेज प्रो./डॉ0 के आर जैन प्राचार्य के सेवक आश्रम रोड स्थित आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रो./डॉ0जैन प्राचार्य का फूंका पुतला प्राचार्य का फूंका पुतला! वही इस मौके पर छात्र प्राचार्य से इस्तीफे और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कॉलेज प्रबन्धन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। वही इसी के साथ डीएवी (पीजी ) कालेज प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  वहीं, मृतका सुष्मिता तोमर के भाई की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने डीएवी कालेज प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतका के भाई ने तहरीर में इस घटना के लिए कालेज प्रबंधन को जिम्मेदार बताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.