इधर भी मंडी समिति में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर..! शर्मा
उत्तराखंड/ 28 मई 2024 को भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने सहारनपुर जिलाअधिकारी कार्यालय में किसानों की विभिन्न मांगों के संबंध में बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सोमवार को किसान काफ़ी तादाद मे ज़िला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। वहीं इस दौरान किसानो द्वारा बताया गया कि मण्डी के आढ़तीयों द्वारा किसानों का फल आदि का बकाया करोड़ों रुपया नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहाँ कि मण्डी समिति कि सचिव का इन आढ़तीयों को संरक्षण प्राप्त है जिस वजह से कोई भय आढ़तीयों के मन मे नहीं है।
वहीं जिसमें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी एक नज़र इधर भी, सहारनपुर मंडी समिति में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि मण्डी समिति मे भ्रष्टाचार खूब फलफुल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मण्डी सचिव द्वारा दाल परिसर मे स्थित आढ़ती अंकुर से मोटी रकम लेकर जिलाधिकारी महोदय कि आँखों मे धूल झोककर दुकान केवल 13 लाख मे आवंटित कर दी गई जोकि पूर्व मे 46 लाख कि बिकी थी।
वहीं इस दौरान जल्दी ही यह मामला सबूत के साथ उत्तर प्रदेश के माननीय योगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश किया जाएगा तथा डीएम और कमिश्नर को भी दिखाया जाएगा।