शिमला में झमाझम बारिश, कई भागों के लिए ऑरेंज अलर्ट

शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 6 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज से तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 6 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कुछ भागों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 3 से 6 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। राजधानी शिमला में बुधवार शाम करीब सवा चार बजे मौसम बिगड़ा और झमाझम बारिश शुरू हुई। विभाग के अनुसार कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिले के कुछ भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। उधर, बीते 24 घंटों के दौरान ऊना में 60.2, धर्मशाला 46.6, मनाली 45, जोगिंद्रनगर 27.0, पालमपुर 17.0 व कसौली में 15.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.