उत्तराखंड : 16 जुलाई 2024, देहरादून। डोईवाला पब्लिक स्कूल कॉलेज के एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने लोक संस्कृति के पर्व हरेला पर विद्यालय परिसर में पौधों का रोपण कर इनको बचाने का संकल्प लिया। मंगलवार को हरेला विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने अपने प्रदेश को हरा भरा रखने का संकल्प लेते हुए विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। विद्यालय में औषधि और फलदार वृक्षों को लगाया गया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि हरेला हमारी लोक संस्कृति और पर्यावरण को सुंदर और स्वच्छ रखने का पर्व है। हमारा संकल्प पौधों की रोपण के साथ उनको बचाने का भी होना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, अश्विनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, सुदेश सहगल, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा के अलावा एनसीसी की कैडेट और एनएसएस के छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.