5 Sep.से PG, तथा विधि कक्षाओं के प्रवेश हेतु छात्रो के लिए अच्छी खबर..! प्रो0शर्मा

navratri

देहरादून/उत्तराखण्ड: 04 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित सूबे के सबसे बड़े महाविद्यालय में  आज दिनांक 4 सितंबर 2023 को डी ए वी,(पीजी)  कॉलेज देहरादून में PG, तथा विधि कक्षाओं के प्रवेश हेतु अर्थात (MA, MSc, MCom) ऍम ए,एमएससी,एमकॉम में मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, वही जिसमें  डी ए वी,(पीजी) कॉलेज में CUET स्कोर के आधार पर परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया अर्थात (MA, MSc, MCom)  एम ए,एमएससी,एमकॉम में प्रवेश 5 सितंबर 2023 से प्रारंभ जिसके प्रवेश 5 तारीख से किए जाएंगे, साथ ही साथ विधि विभाग की मेरिट कल जारी होनी है, उस के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया को 6 तारीख से प्रारंभ होंगे l

वही इस मौके पर महाविद्यालय  के प्रवेश समिति के संयोजक डॉक्टर/ प्रोफेसर रमेश शर्मा ने बताया कि B.Ed की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, तथा परास्नातक और विधि की प्रवेश प्रक्रिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी l इसी के साथ हीछात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि वह अपने पूर्ण दस्तावेजों के साथ जिनकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www.davpg college.co.in पर उपलब्ध हैl मेरिट सूची में आए सभी छात्राएं, विभाग अध्यक्ष के सामने 10:30 से 1:30 के मध्य उपस्थित हो* l कॉलेज के E सिस्टम के प्रभारी डॉक्टर दीपेंद्र निगम ने बताया कि कॉलेज की सभी मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं  l

वही इस दौरान  * डी ए वी,(पीजी)  कॉलेज देहरादून  के प्राचार्य, प्रोफेसर डॉक्टर के आर जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया समय  से कराए जाने  समितियां के प्रभारी तथा  विभाग के अध्यक्षों को उचित निर्देश दे दिए गए हैंl*

Leave A Reply

Your email address will not be published.