टपकेश्वर में बारिश के कारण बहे पुल का नव निर्मित पुल का विधिवत उद्घाटन : कैबिनेट मंत्री

उत्तराखंड: 22 सितंबर. 2025, सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित  देहरादून स्थित गढ़ी कैट में ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में हाल ही में आयी भारी आपदा के कारण पुल श्रतिग्रस्त हो गया था। वही जिसमें  आज नवरात्रि के प्रथम दिवस पर  उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने  टपकेश्वर मंदिर में रिकॉर्ड समय के भीतर तैयार किए गए नव निर्मित पुल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत भरत गिरी महाराज ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।

वही इस मौके पर  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को मात्र तीन दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

 बता दे कि देहरादून स्थित 15 सितंबर देर रात हुई भारी बारिश  के कारण ऐतिहासिक टपकेश्वर मंदिर के समीप बह रही तमसा नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया था कि बरसाती पानी मलबा समेत मंदिर के गर्भ गृह में भी चला गया था. साथ ही टपकेश्वर मंदिर के आसपास मौजूद मंदिर का परिसर भी क्षतिग्रत हो गया. टपकेश्वर मंदिर में आई आपदा इतनी भयानक थी कि मंदिर परिसर से लेकर गर्भ गृह के अंदर तक मलबा भर गया. जिसके कारण करीब दो फीट तक रेत गर्भगृह में भर गई.

 बता दे कि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश में बीते 15 सितंबर देर रात हुई भारी बारिश ने देहरादून में बड़ी तबाही मचाई है. क्योंकि, इस भारी बारिश के कारण सहस्त्रधारा, मालदेवता, प्रेमनगर, टपकेश्वर मंदिर समेत तमाम क्षेत्रों में आपदा की स्थिति बनी हुई है. टपकेश्वर महादेव मंदिर भी इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन मात्र एक दिन में तमाम समूहों और जनता ने मिलकर मंदिर की तस्वीर बदल दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.