हर्षिल क्षेत्र धराली गांव में बादल फटने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया:गवर्नर

उत्तराखंड: 05 अगस्त 2025 मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित उत्तराखंड  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और सभी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने प्रभावितों को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।वही इस बादल फटने से भारी तबाही से चीख पुकार मच गई।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यहां दर्जनों घर बह गए। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है। यह घटना बड़कोट के पास की है। बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया। धराली खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में नुकसान होने की सूचना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.