देहरादून/उत्तराखण्ड: 2 MAY.. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को सूत्रो से मिली ताजा जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रेमचंद अग्रवाल एक बार फिर से विवादो में घिर गये है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश से कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रेमचंद अग्रवाल साथ ही उनके गनर के साथ बीच सड़क में हाथापाई का विडियो सामने आया है।
वही जिसमें मंत्री व उसके गनर द्वारा सरे आम दो स्कूटर सवार युवको को पीटते नजर आ रहे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही उत्तराखण्ड के शहरी विकास मंत्री अग्रवाल के द्वारा मारपीट बीच सड़क में देख लोगों ने भी सरकार खूब खिल्ली उड़ाई। वही इस विडियों के अनुसार कैबिनेट मंत्री /ऋषिकेश विधानसभा के मजबूत विधायक एक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे।
वही इस दौरान हरिद्वार रोड पर बड़ा जाम होने से दो युवक कार से उतर कर अपनी समस्या मंत्री जी को बताने लगे। तभी उनमें से एक युवक ने मंत्री के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई और हाथापाई शुरू हो गई। और फिर मंत्री व उनके गनर एवं समर्थको ने युवको को लात जुते आदि से बीच सड़क में जमकर पिटाई की गई। वही लोग यह तमाशा देखते रहे। वही इस मौके पर बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कुर्ता भी फट गया । इस दौरान ऋषिकेश थाना पुलिस ने दोनो युवक को पकड़कर थाने ले आई।
वही मंत्री अग्रवाल का कहना है कि युवको की हाथपाई से मेरा कुर्ता भी फटा और जेब से पैसे आदि भी नही है। साथ ही कांग्रेस जना को इसकी खबर मिलते ही थाने पर एकत्र होकर मंत्री के खिलाफ कार्यावाही की मांग करने लगे और युवको को सामने लाने की भी मंाग कर रहे थे।
वही, ऋषिकेशमें इस विवादित घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। वही इस पूरे मामले की जब खबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। साथ ही पता चला है कि कल बुद्धवार को सीएम धामी के दिल्ली से देहरादून लौटने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को तलब किया। सूत्रो के अनुसार मुख्यमंत्री धामी ने यह स्पष्ट निर्देश दिए है कि निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए और कार्यवाही में भेद.भाव और पक्षपातपूर्ण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।