उत्तराखंड: 12 Nov.2025, बुधवार को देहरादून / राजधानी स्थित सुबे के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज,देहरादून हमेशा सुर्खियों पर बना रहता है। इस दून अस्पताल में रोज आना उपयोग होने वाली विभिन्न सामग्रियों के टेंडर संबंधित बड़ी जानकारी प्राप्त हुई है। वही जिसमें दून मेडिकल कॉलेज देहरादून मे कॉलेज प्रसाशन की ओर से समान आपूर्ति की निविदा निकली गईं, जिसमे कई फर्म द्वारा निविदा ऑनलाइन डाली गईं, जिसकी निविदा खोलने की तारीख को बार बार बदला जा रहा है।
साथ ही जानकारी के मुताबिक कॉलेज प्रसाशन का तर्क है की कॉलेज मे दीपावली व अन्य छुटियो के चलते निविदा को नहीं खोला जा सका है। वही सूत्र बताते है की किसी चहेते को टेंडर दिए जाने के लिए बार बार निविदा खोले जाने की तारीखों को बदला जा रहा है। आखिर वह कौन लाडला वेंडर है यह तो कॉलेज प्रसाशन को ही पता होगा। जिसमें दून अस्पताल की प्राचार्य डॉ गीता जैन की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह सवाल उठ रहे हैं जो अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आईए जानते हैं कि अस्पताल में उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की आवश्यक सामग्री जिसमें छपाई एवं स्टेशनरी, कंप्यूटर सह उपकरण, सेनेटरी, कंटीन्जेंसी, वस्त्र ,बिस्तार, कंटीन्जेंसी, सामग्रीयों की निविदा प्रक्रिया हेतु आदेश जारी किए गए थे जिसमें विभिन्न संबंधित ठेकेदारों ने ई टेंडर के माध्यम से आवेदन किए थे आवेदन करने के बाद कई तिथियां में बदलाव किया गया जिसमें सूत्र द्वारा ज्ञात हुआ है कि प्राचार्य द्वारा निर्धारित टेंडर की तिथियां में बार-बार संशोधन किया गया जो इस प्रकार से है।
प्रथम बार आवश्यक सामग्री हेतु 20. 09. 2025 को ई निविदा मंत्री की गई जिसकी दिनांक 27. 09. 2025 को प्री बोर्ड मीटिंग रखी गई थी किंतु उससे पूर्व ही उक्त निविदाताओं की सेवा शर्तें बदल दी गई।
2- द्वितीय बार दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को पुनः नई शर्तों के साथ ई- निविदा आमंत्रित की गई, जिसकी प्री बिड दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को थी प्री बिड में सभी निवेदिताओं द्वारा सेवा शर्तों के बदलाव में अपने-अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई गई एवं निविदा खोलने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2025 से बढ़कर दिनांक 30 अक्टूबर 2025 तक कर दी गई (संलग्न)
3- सभी निवेदिताओं द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को अपनी निविदाएं की ई-पोर्टल के माध्यम से अपलोड कर दी गई किंतु विभाग द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को आई आपत्तियों को दिनांक 29 अक्टूबर 2025 के सायं 5:00 बजे अपराह्न में बदल दी गई।
4- उक्त अनुसार विभाग द्वारा निविदा खोलने की तिथि एवं सेवा शर्तों को बदलकर दिनांक 6 नवंबर 2025 को की गई।
5- निविदादाताओं को अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 को अपनी निविदा दिनांक 5 नवंबर 2025 को ई-पोर्टल के माध्यम से अपलोड की गई किंतु विभाग द्वारा अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 को पुनः दोपहर पश्चात शर्तों में बदलाव किया गया एवं अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 को कर दी गई। लेकिन टेंडर मे भाग लेने वालों का तर्क है की बार बार टेंडर की तारीखों को बदला जाना भरस्टाचार को उजागर कर रहा है, लेकिन यह दून मेडिकल कॉलेज है, सहाब यहाँ सब कुछ सम्भव है, जहाँ कॉलेज प्रचार्य की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता । वहा पर टेंडर खोलने के पीछे हिला हवाली के चलते शक की सुई प्रचार्य की मिलीभगत की ओर भी इशारा कर रही है!