भारी बारिश के करण प्रसिद्ध देवी के मंदिर में आया पानी का सैलाब!
उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश : 17 जुलाई 2024, यूपी के जिला सहारनपुर बेहट में भारी बारिश के चलते प्रसिद्ध माता शाकुंभरी देवी मंदिर जो एक नदी के किनारे स्थित है वही जिसमें आज बुधवार को मिली जानकारीके अनुसार बेहट सहारनपुर में बारिश के बाद शाकंभरी नदी में आया पानी का सैलाब श्रद्धालुओं ने सुरक्षित स्थानों पर चढ़कर बचाई अपनी जान पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोका,पानी से दूर रहने की अपील।
इस दौरान काली घटाओं के साथ तेज हवा और हल्की बरसात के मौसम में बरसाती नदियों से दूर रहना ही इंसान के जीवन में एक फायदे की बात हो सकती है। क्योंकि कब बरसात के मौसम में बरसाती नदी में पानी आ जाए कब किसके साथ क्या घटना घट जाए किसी को कुछ नहीं पता।
अभी कुछ दिन पूर्व हरिद्वार में भी एक बरसाती नदी में बहुत सारी गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गई थी वह भी एक बरसाती नदी थी थोड़ी सी सावधानी आपकी सुरक्षा सावधानी हटी दुर्घटना घटी बरसात के मौसम में नदियों में सेल्फी लेने का भी कष्ट ना करें पता नहीं कब तेज बहाव आ जाए और आपके साथ घटना घट जाए।