महाकुम्भ मेला 2025 मोबाईल APP डाउनलोड करें और मेले की जानकारी प्राप्त करें।

आगामी आयोजित होने वाले कुम्भ मेले की एडवाईजरी जारी!

उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड : 21 नवम्बर 2024 ,सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में मण्डलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ के आयोजन में महाकुम्भ मेला परिक्षेत्र में भगदड, अग्निकांड, डूबना, स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्स्या इत्यादि के सम्बन्ध में एडवाईजरी जारी की गयी है। डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 मोबाईल एप डाउनलोड करें और मेले की जानकारी प्राप्त करें।

यात्रा से पूर्व निवास स्थान सुनिश्चित करें। बदलते मौसम के अनुसार कपड़े एवं खान-पान का सामान साथ रखें। 60 वर्ष से अधिक आयु या पूर्व से बीमार व्यक्ति यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य करायें। चिकित्सक से सलाह लेने के उपरान्त ही महाकुम्भ मेले में जाये। हृदय रोग, श्वास रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी यात्रा के समय विशेष सावधानी बरतें। यदि आयुष्मान कार्डधारक है तो कार्ड साथ रखें। बच्चों, वृद्धजनों व गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान ना करने दें तथा गहरे पानी में जाने से बचे। खुले व दूषित खाद्य पदार्थों, धूम्रपान और नशीले पदार्थों के सेवन से बचे।

उत्तर प्रदेश शासन के मण्डलायुक्त ने कहा कि मच्छरों से बचाव रखें। सब्जी फल इत्यादि को अच्छे से धो कर ही सेवन करें। गरम कपडे, कम्बल, रजाई पर्याप्त मात्रा में रखे। हीटर, अलाव इत्यादि का प्रयोग टेंट के अन्दर ना करें, इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। कुम्भ मेले में आपात स्थिति में महाकुम्भ हेल्पलाईन-1920, पुलिस हैल्प लाईन-112 व आपदा हैल्प लाईन-1077 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.