देहरादून/उत्तराखण्ड: 15 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित कोतवाली ऋषिकेश में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना ऋषिकेश पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुऐ दिनाँक 14/10/23 को काले की ढाल के पास से 01 नशा तस्कर को 01 किलो 470 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
वही जिसमें मा. मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशन में कार्यावाही की जा रही है।
मौके पर बरामदगी: 01 किलो 470 ग्राम गांजा
नाम पता अभियुक्त: दीवान सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद निवासी काले की ढाल, आईडीपीएल ऋषिकेश, उम्र 28 वर्ष है।
पुलिस टीम: 1-उ0नि0 ज्योति प्र:साद उनियाल, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, 2-अपर उप निरीक्षक विजेंद्र कुड़ियाल, 3-कांस्टेबल युवराज, 4-कांस्टेबल रविन्द्र पाल