उत्तराखंड: 08 अगस्त 2025, शुक्रवार को देहरादून स्थित थाना रायपुर क्षेत्र में वादी मोहित सेठ द्वारा थाना रायपुर पर एक लिखित तहरीर दी कि राजेश अग्रवाल तथा विजय कुमार द्वारा डांडा नूरीवाला में खाली पडी जमीन दिखाकर उसकी फर्जी पावर आफ अटार्नी बनाते हुए उक्त जमीन का 01 करोड 65 लाख रू0 में उनसे सौदा किया गया तथा फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी के द्वारा उक्त भूमि की 06 अलग अलग रजिस्ट्रिया उनके तथा उनके परिवार के नाम पर करते हुए उसके एवज में उनसे 01 करोड 65 लाख रू0 प्राप्त किये गए।
रजिस्ट्री के उपरान्त जब उनके द्वारा भूमि के दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया गया तो उन्हें फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के सम्बंध में जानकारी हुई, उक्त सभी व्यक्तियों द्वारा किसी अन्य की भूमि की फर्जी पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी तैयार कर उसके आधार पर उक्त भूमि की रजिस्ट्री उनके नाम पर करते हुए उनसे 01 करोड़ 65 लाख रुपए हड़प लिए। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0- 239/2025 420/467/468 /471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया।
इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को भूमि धोखाधडी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में नामजद 02 अभियुक्तों 01: राजेश अग्रवाल तथा 02: विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।