दून पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले  को  भेजा सलाखों के पीछे!

*

 

दून पुलिस  ने नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले  को  भेजा सलाखों के पीछे*

 

*उत्तराखंड: 2 मार्च 2024 शनिवार को देहरादून स्थित  सेलाकुई थानाक्षेत्र के अंतर्गत29/03/2024 को थाना सेलाकुई पर एक युवती द्वारा लेबर का कार्य करने वाले रियाज के द्वारा बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने संबंधी प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिसके आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0 30/24 धारा 323/354 (घ)/ 376(3)/भादवी तथा 5/6 पोक्सो अधिनियम बनाम रियाज पंजीकृत किया गया ।

 

वहीं इस मामले की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 02/03/24 को धूलकोट तिराहे से अभियुक्त रियाज को गिरफ्तार किया गया।

 

*नाम पता अभियुक्त*1- रियाज पुत्र फैयाज निवासी शेरपुर कस्बा थाना पूरनपुर, जिला पीलीभीत, उम्र 24 वर्ष 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!