*उत्तराखंड: 27 फरवरी देहरादून स्थित थाना नेहरू कॉलोनी* में एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में नशा तस्करों की धरपकड़ हेतु व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा अभियान*। वहीं जिसमें देेहरादून नेहरू कॉलोनी , थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुऐ आकस्मिक चैकिंग के दौरान सीवर प्लांट तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों (एक पुरूष तथा एक महिला) को अवैध मादक पदार्थ *501 ग्राम व 540 ग्राम चरस *(कुल 01 किलो 41 ग्राम)* के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नेहरू कालोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं इस दौरान पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे उक्त चरस को मिर्जापुर सहारनपुर से सस्ते दामों में खरीद कर लाए थे, जिसे वे देहरादून में शिक्षण संस्थानों के छात्रों तथा फैक्ट्रीयो में काम करने वाले मजदूरों को बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
*अभियुक्त से बरामद माल:-(1)- कुल बरामद अवैध चरस- 01 किलो 41 ग्राम, (,2)- मोटरसाइकिल नंबर – यू0के0-07-डीएक्स-5189
*नाम का पता अभियुक्त:-1- शौकीन पुत्र सलीम निवासी ग्राम जसमोर थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष।
2- सुभाना पत्नी नवाब निवासी ग्राम जसमोर थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष।
बता दें कि मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
*