दून पुलिस ने 11 वर्ष बालक की हत्या का किया खुलासा!!

उत्तराखण्डः 22- Jan. 2025, बुधवार को देहरादून स्थित  थाना सेलाकुई क्षेत्र में वादी  इरफान पुत्र निसार, निवासी धामपुर, बिजनौर हाल निवासी पीठ वाली गली, सेलाकुई के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पुत्र अरमान, उम्र 11 वर्ष घर से बिना बताए कही चले गया है, जिसको काफी ढूंढने का प्रयास किया, परन्तु वह नही मिला। प्राप्त तहरीर पर थाना सेलाकुई में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत गुमशुदा नाबालिक बच्चे की तलाश हेतु थाना सेलाकुई पर दून पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वादी के घर व आस-पास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया, साथ ही आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ तथा सर्विलांस के माध्यम सेे भी गुमशुदा बालक के सम्बंध में जानकारी की गई।

संधिक्त सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को एक बच्चा एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ जाता हुआ दिखाई दिया, उक्त फुटेज को गुमशुदा बालक के पिता को दिखाने पर उनके द्वारा उक्त बच्चे की पहचान अपने पुत्र के रूप में की गई, साथ ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का हुलिया उनकी पहचान के अरबाज नाम के व्यक्ति से मिलता-जुलता बताया, जो सेलाकुई क्षेत्र में ही मजदूरी का काम करता है।

जिस पर दून पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति अरबाज की धरपकड हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को धूलकोट तिराहे के पास से हिरासत में लिया गया। अभियुक्त से गुमशुदा बालक के सम्बंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त बालक की अपने एक अन्य साथी सोहेल के साथ मिलकर दिनाँक 11/01/205 को ही सुद्वोवाला के जंगल में हत्या करना तथा शव को जंगल में ही छुपा देना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर गुमशुदा बालक के शव को सुद्वोवाला के जंगल से बरामद किया गया तथा अभियोग में हत्या की धारा की बढौत्तरी करते हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। दून पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में अभियुक्त के साथ शामिल उसके साथी सोहेल को देहरादून रोड गुरुद्वारा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!