दून पुलिस ने 03 युवतियों को 12 घंटे के अंदर सकुशल किया बरामद !

दून पुलिस फिर दिखाई महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता की झलक! SSP

देहरादून/उत्तराखण्ड: 29 SEP.–2023: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित एसएसपी देहरादून के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत परिजनों से नाराज होकर घर से गई 03 युवतियों को 12 घंटे के अंदर चंडीगढ़ से सकुशल बरामद किया। वही इसी के साथ पुलिन ने बताया कि बरामद तीनों युवतियां आपस में सहेलियां है !

वही इस दौरान देहरादून स्थित थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी की उनकी नाबालिक पुत्री अपनी दो सहेलियों के साथ घर से नाराज होकर कही चली गई है, जिन्हें काफी तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नही चल पा रहा है। वही इसी के साथ पुलिन ने बताया कि बरामद तीनों युवतियां आपस में सहेलियां है !

वही इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून  द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करने तथा गुमशुदा तीनों बालिकाओं की तलाश हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गुमशुदा तीनों युवतियों की तलाश हेतु तत्काल थाना रायपुर देहरादून  में पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा तीनों युवतियों के संबंध में जानकारी करने पर तो तीनों का घर से नाराज होकर जाना ज्ञात हुआ, जिस पर गुमशुदा तीनों बालिकाओं के रिश्तेदारो व दोस्तों से जानकारी करने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उनमें से एक बालिका द्वारा अपने एक मित्र से चंडीगढ़ जाने की बात कही थी।

जिस पर तत्काल एक पुलिस टीम को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया, चंडीगढ़ पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा तीनों बालिकाओं की फ़ोटो के माध्यम से बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर उनके संबंध में जानकारी की गई, पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई व अथक प्रयासों के परिणाम स्वरुप पुलिस टीम ने तीनों बालिकाओं को बस स्टैंड चंडीगढ़ से सकुशल बरामद किया गया, जिन्हें देहरादून लाकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.