देहरादून/उत्तराखण्ड: 30 JUNE.. 2023, खबर… राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक जनपद देहरादून की डीएम श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
वही इस बैठक में अधि0अभि0 लोनिवि प्रवीण कुमार,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विराटिया, एनएच, एमडीडीए, पुलिस, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे! वही इस दौरान देहरादून की जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन-2 क्षेत्र में स्पाॅट पर सुधारीकरण हेतु सुझाव प्राप्त हुए हैं उनको त्वरित गति से क्रियान्वयन करें।वही इस दौरान देहरादून की जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन-2 क्षेत्र में स्पाॅट पर सुधारीकरण हेतु सुझाव प्राप्त हुए हैं उनको त्वरित गति से क्रियान्वयन करें।
साथ ही जिन स्थानों पर सड़क सुरक्षा के लिहाज से लाईट लगाई जानी ऐसे कार्य एमडीडीए तथा जिन स्थानों पर लाईटें ठीक की जाने कार्य करने के निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पुराने ब्लैक स्पाॅट के सुरधारीकरण की वर्तमान स्थिति तथा नए ब्लैक स्पाॅट का चिन्हिकरण कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वही जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हो। पुलिस विभाग को पहाड़ी क्षेत्रों में एल्कोमीटर भेजे।
वही इस मौके पर दून की डीएम ने अधिकारियों सड़क सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए सड़क सुरक्षा में सुधारीकरण कार्यों को छोटे कार्यों को त्वरित करें तथा जिन कार्यों पर शासन स्तर से कार्य होेना के प्रस्ताव शासन को भेजें। उन्होंने स्कूल कालेज में जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ ही पुलिस एवं आरटीओ को ओवर स्पीड एवं रफ ड्राविंग, ओवर लोडिंग पर नियमित कार्यवाही के निर्देश दिए।
उत्तराखण्ड: पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि माह मई एवं जून में ओवर स्पीड पर 6 हजार चालान किये गए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा हेतु नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए।