डीएम स्वयं ठेके पहुंचे खरीदी ओवर रेटिंग पर शराब, ठेको में मची खलबली, किए चलान,चलान!

उत्तराखण्डः18 सितंबर 2024, बुद्धवार को राजधानी /देहरादून स्थित जनपद देहरादून डीएम  को लंबे समय से प्राप्त हो रही थी।  साथ ही ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी। वही जिसमें आज स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी, साथ में कोई स्टाफ नही था, खरीददार बनकर लाइन में लगकर शराब खरीदी मैक डाउल की बोटल खरीदी। सेल्स मैन ने 660 की बोतल, 680 रुपए में दी डीएम को।

इस दौरान जनपद देहरादून उप जिलाधिकारी हरी गिरी पंहुचे चुना भट्टा मदिरा की दुकान, पर की छापेमारी दुकान में मिली ओवर रेटिंग एवं अनियमितता। उक्त के अतिक्ति 01 ग्राहक के द्वारा 01 बीयर की बोतल खरीदी गयी, जिसका मूल्य 200 रू0 था, लेकिन उक्त व्यक्ति को बीयर की बोतल 210 रू0 मे विक्रय की गयी जो कि निर्धारित मूल्य से 10रू० अधिक है। द्वारा लिखित कथन संलग्न है) उक्त दूकान के मेनेजर द्वारा लिखित मे दिया है कि .” हमसे गलती हो गयी आगे से ऐसा नही होगा”।

 उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर देहरादून स्थित सर्वे चौक अवस्थित मदिरा की दुकान पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान दुकान में अनियमितताएं पाई गई, स्टॉक रजिस्टर पर ओवर राइटिंग, बाहर सभी ब्रांड की रेट लिस्ट चश्मा नहीं थी, टोल फ्री नंबर बहुत बारीक था जो दिखाई नहीं दे रहा था, ओवर रेटिंग पाईं गई।  वही  जिलाधिकारी देहरादून  सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी  ने जय भारत सिंह ने मदिरा की दुकान में छापामारी की। जिसमें ओवर रेटिंग पाई गई।

जाखन स्थित मदिरा की दुकान में ओवर रेटिंग के साथ, स्टॉक रजिस्टर मौके पर नहीं पाया गया। इसके साथ ही रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई थी। कहीं भी टोल फ्री नम्बर भी नहीं लिखा गया था। इस मौके पर दून डीएम के निरीक्षण में पाया गया कि सेल्समैन का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति काफी बदतमीजी कर रहा था।

उपरोक्त के अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान रेट लिस्ट चस्पा है लेकिन सही स्थान पर चस्पा नही है, जिससे लोगों को रेट स्पष्ट नही दिख रहा है।, ठेका खुलने व बंद होने का समय नही लिखा है। कर्मचारियों के पास कोई पहचान पत्र/कार्ड नही है। बिलिंग मशीन नही है तथा बिल जनरेट नही किये जा रहे है। रजिस्टर विधिवत अपडेट नही है तथा रजिस्टर में कटिंग व फ्लूड लगाया है। सफाई संतोषजनक नही है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, उप जिला अधिकारी शालिनी नेगी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर की छापेमारी, सभी दुकानों में ओवर रेटिंग एवं अनियमितताएं पाई गई जिन पर कार्रवाई की जा रही है । मौके पर आबकारी अधिकारी पहुंचे  संबंधित अनुज्ञपि पर 50000 का अर्थदंड लगाया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.