देहरादून/उत्तराखण्ड: 20-SEP.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद वेटलैण्ड (आर्द्र भूमि) चिन्हिकरण के सम्बन्ध जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वही इस दौरान जनपद देहरादून की डीएम ने उप जिलाधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए वेटलैण्ड चिन्हिीकरण तकनीकि रूप से सीमांकन करने के निर्देश दिए। वेटलैण्ड का सीमांकन करते हुए भू-अभिलेख गहनता से देखते हुए मौके पर भूमि की स्थिति का पूर्ण जायजा लें ताकि भूमिधरी/आबादी का क्षेत्र वेटलेण्ड का सही सीमांकन किया जा सके।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी नीतिशमणी त्रिपाटी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं रास्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी सहित वन विभाग, राजस्व सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।