उत्तराखण्ड : 23 जून 2025 ,बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिले में विद्युत आपूर्ति एवं संचार सेवाओं में आ रही बार-बार की बाधाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने अधिशासी अभियंता, यूपीसीएल को निर्देशित किया कि मानसून के दौरान विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। संचार सेवाओं में बार-बार आ रही समस्याओं पर बीएसएनल अधिकारियों को भी फटकार लगाई गई। उन्होंने कहा कि क्रैश बैरियर फिटिंग के दौरान OFC क्षतिग्रस्त होने से नेटवर्क प्रभावित होता है, जिसे लोक निर्माण विभाग व अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर स्थायी रूप से सुलझाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन को असुविधा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी और लापरवाही पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.