उत्तराखंड: 28 Nov.2025, शुक्रवार को देहरादून / राजधानी स्थित परेड ग्राउंड में उत्तराखण्ड के लोकनृत्यों से एबीवीपी अधिवेशन में पहुंचे प्रतिनिधियों का स्वागत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन का भव्य शुभारंभ आज शुक्रवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में अस्थाई रूप से बसाए गए ‘भगवान बिरसा मुंडा नगर ‘ के ‘जनरल विपिन रावत रावत सभागार’ में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष डा.. एस सोमनाथ ने किया।
इस अवसर पर अभाविप के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डा.) रघुराज किशोर तिवारी, पुनर्निर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री डा. वीरेंद्र सिंह सोलंकी, अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री कु. क्षमा शर्मा, अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन की स्वागत समिति अध्यक्ष एवं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डा. कमल घनशाला, स्वागत समिति महामंत्री एवं उत्तराखण्ड जलागम परिषद के उपाध्यक्ष रमेश गाड़िया, उत्तराखण्ड अभाविप प्रांत अध्यक्ष डा. जे.पी. भट्ट एवं उत्तराखण्ड अभाविप प्रांत मंत्री ऋषभ रावत मंच पर उपस्थित रहे।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डा. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने विगत वर्ष का वृत्त प्रस्तुत करते हुए यह आंकड़ा रखा कि अभाविप ने इस वर्ष सदस्यता के सभी पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ 76,98,448 विद्यार्थियों की सदस्यता की है। अभाविप की 77 वर्ष की संगठनात्मक यात्रा में यह संख्या सर्वाधिक है। आज उद्घाटन सत्र के पश्चात “युवा भारत का आह्वान” विषयक भाषण सत्र का आयोजन हुआ, जिसमे बतौर वक्ता अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान रहे एवं इसी भाषण विषय पर समानांतर सत्रों में चर्चा भी की गई। वही , एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन देशभर के विभिन्न हिस्सों से देवभूमि, उत्तराखण्ड पहुंचे विद्यार्थियों से शहर का परेड ग्राउंड विविधता के रंग में रंग चुका है। आज सुबह अभाविप के ध्यवरोहण के पश्चात एकसाथ सभी प्रतिनिधियों ने सामूहिक वंदे मातरम गायन किया। अपने प्रांत के स्थानीय परिधानों में प्रतिनिधियों की उपस्थिति देखते ही बन रही है। उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों नगाड़े, ढोल, मंजीरा आदि द्वारा विद्यार्थी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अपनी ही सदस्यता संख्या का रिकॉर्ड तोड़ इस वर्ष 76,98,448 सदस्यता की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में बसाए गए भगवान बिरसा मुंडा नगर में चल रहे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष 76,98,448 सदस्यता पूरे देशभर से हुई है।
पिछले वर्ष की गई सदस्यता में अभाविप ने 59 लाख 36 हज़ार सदस्य बनाए थे, जो इस वर्ष 76,98,448 हो गई है।